नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले Ram Mandir Pran Pratishtha से पहले कार्यक्रम को लेकर बड़ी जानकारी सामने या रही है। खबर है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गयी है जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग गई है। याचिकाकर्ता ने अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की मांग के साथ साथ इसे सनातन परंपरा के खिलाफ बताया।
याचिका में क्या कहा गया है?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, गाजियाबाद के भोला दास ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक दायर एक याचिका में आरोप लगाया कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के लिए प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शंकराचार्य की आपत्ति भी है और सनातन में पूस के महीने में कोई धार्मिक कार्य नहीं किए जाते हैं और इसके अलावा मंदिर अभी पूरी तरह से नहीं बना है तो मंदिर में किसी भी देवी, देवता की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हो सकती है।
ये भी पढ़ें; आज पूरा देश राममय है…’- आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम का दूसरा दिन
अयोध्या में होने वाले Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है। आज प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक- कुमारी -सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।