Ram Mandir Pran Pratishtha : आज यानी 22 जनवरी 2024 को पूरा भारत राम लहर में सराबोर है. क्योंकि आज अयोध्या में रामलला प्राण – प्रतिष्ठा ( Ram Mandir Pran Pratishtha ) का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसकी इंतजार देश और दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालुओं को है. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जहां देखो हर प्लेटफॉर्म पर लोग अपना उत्साह दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हर घर, हर गली – मौहल्ला (Ram Mandir Pran Pratishtha) यहां तक की लोग भी भगवा रंग में रंगे हुए हैं. लोग आज के खास दिन के लिए तरह – तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं और यूजर्स उसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं आज के इस खास मौके पर लोग क्या कह रहे हैं.
राम नाम के रंग में रंगा हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला प्राण – प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) है. इसको लेकर हर कोई इस कार्यक्रम को लेकर पोस्ट शेयर कर रहा है. बता दें कि इस भव्य कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की कई महान हस्तियां शामिल होने वाली हैं.
https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1749266877627670579?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749266877627670579%7Ctwgr%5E8edb8282c643cba7a28474e6cecbbafdc3dcf360%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fram-mandir-pran-pratishtha-people-expresses-their-feelings-on-social-media-2591820
सोशल मीडिया पर रामसीता और हनुमान जी की ( Ram Mandir Pran Pratishtha ) पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा – मुझे लगता है कि अभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा करने का पहला अधिकार हनुमान जी का है. मुझे उम्मीद है वह आज भी किसी न किसी रूप में वहां आएंगे.
When the moment that you’ve fought for decades comes true 🥺♥️
Jai Shree Ram 🚩🙏❤️#RamMandirPranPrathistha #JaiShriRamJi #BrandedFeatures pic.twitter.com/eyf5pQxpNH
— Levhino 😈😎 (@SandipGK5140) January 22, 2024
वहीं एक यूजर ने राम मंदिर की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – राम मंदिर इतना सुंदर है कि मेरी आंखें नम हो गईं. हमने आप सभी को जीत लिया, आखिरकार हम जीत गए. मुझे उम्मीद है कि इतिहास की इस घटना को सभी गर्मजोशी और शांति लेकर आएगी.
ये भी पढ़ें : Ram Mandir : भक्ति में चूर यह भक्त 12 साल से लिख रहा है राम का नाम, नहीं देखा होगा कभी ऐसा भक्त