मणिपुर में Randeep Hooda ने रचाई शादी बॉलीवुड से अलग हटकर दिखा मैतई रस्मों का सुंदर नजारा

आखिरकार रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी रचा ही ली। बॉलीवुड स्टाइल से बिल्कुल अलग हटके रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी जीवनसंगीनी के साथ सात फेरे लेते हुए सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई।

Randeep Hooda

Randeep Hooda

नई दिल्ली: आखिरकार रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड  लिन लैशराम के साथ शादी रचा ही ली। बॉलीवुड स्टाइल से बिल्कुल अलग हटके रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी जीवनसंगीनी के साथ सात फेरे लेते हुए सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई।

ये शादी मणिपुर में पारंपरिक तरीके से हुई। दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए। पिछले हफ्ते, रणदीप ने इंस्टाग्राम पर एक शादी का कार्ड शेयर करके अपनी शादी की तारीख बताई थी। रणदीप और लिन की शादी का समारोह मणिपुर के इम्फाल में आयोजित किया गया था। उनकी शादी के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये शादी मणिपुर की पारंपरिक विवाह प्रणाली के अनुसार की गई।

रणदीप और लिन ने पारंपरिक मणिपुरी शादी की पोशाक पहनी थी। उनकी शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए। रणदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं। रणदीप और लिन की उम्र में लगभग 10 साल का डिफरेंस है। जहां रणदीप हुड्डा 47 साल के हैं तो वहीं लिन लैशराम (Lin Laishram) 37 साल की हैं।

इस वक्त सोशल मीडिया पर इस पारंपरिक शादी की कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों और वीडियोज में रणदीप मैतई संस्कृति के हिसाब से दूल्हे राजा बने हुए दिखाई दे रहे हैं। सफेद धोती कुर्ता और सिर पर पगड़ी बांधे रणदीप काफी हैंडसम लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंड़िया में बजा कन्नड फिल्म Kantara का डंका

रणदीप की पत्नी लिन के बारे में आपको बता दें, कि वह एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। लिन प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक के साथ काम कर चुकी है। लिन ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा लिन जाने जान, रंगून, मटरू की बिजली का मंडोला और हैट्रिक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version