नई दिल्ली: अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी फिल्म स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर को लेकर चर्चा में हैं। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक में उनका किरदार निभाकर रणदीप ख़बरों में है। रणदीप हुड्डा किसी भी किरदार को बखूबी और पूरी शिद्दत से करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग का लोहा साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में देखा जा चुका है। स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर ने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है।
फिल्म देशभर में हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई। पहले दिन वीर सावरकर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसी बीच रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की इस फिल्म को मडगांव एक्सप्रेस से तगड़ा कॉम्पिटिशन भी मिला। अब बात कर लेते हैं, इन दोनों ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Bobby Deol का बच्चों को नोट बाटने वाला वीडियो आपने देखा क्या ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं मडगांव एक्सप्रेस ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आपको बता दें, मडगांव एक्सप्रेस से अभिनेता कुणाल खेमू ने बतौर निर्देशक अपना डेब्यू भी किया है।