Ranji Trophy : मध्यप्रदेश को हरा तीसरी बार विदर्भ फाइनल में, 41 बार के चैम्पियन टीम से होगा मुकाबला

Ranji Trophy : मध्यप्रदेश को हरा तीसरी बार विदर्भ फाइनल में, 41 बार के चैम्पियन टीम से होगा टीम का मुकाबला

नई दिल्ली। (Ranji Trophy ) विदर्भ ने सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 62 रनों से हरा कर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जहां फाइनल में उसका मुकाबला 41 बार की चैम्पियन मुंबई से होगा। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाना है।

तीसरी बार विदर्भ Ranji Trophy के फाइनल में 

रणजी के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब विदर्भ फाइनल में हैं, इससे पहले टीम 2017-18 और 2018-19 में फाइनल खेल चुकी हैं। पहले दिल्ली और फिर सौराष्ट्र को फाइनल में हराकर टीम ने दोनों बार फाइनल जीता था।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का संदेशखाली मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार, कहा आदालत तय करेगा समय

निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हारा MP

आज सुबह मैच के आखिरी दिन मध्यप्रदेश ने 228 रनों के स्कोर से आगे अपनी पारी बढ़ाई। टीम को RanjiTrophy केफाइनल में प्रवेश के लिए 93 रन बनाने थे और टीम के 4 विकेट अभी भी शेष थे। लेकिन विदर्भ के तेज गेंदबाजों के आगे निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास करिसमा नही कर सके और 258 रनों के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई। आखिरी दिन यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले गत चैंपियन को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम प्राप्त नहीं कर सकी और फाइनल में जाने से चूक गई।

Exit mobile version