लाखों फैंस का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस भगवान शिव में भी काफी आस्था रखती है। कई बार रवीना टंडन (Raveena Tandon) को बेटी राशा थडानी के साथ यात्राएं करते हुए देखा जा चुका है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर रवीना और राशा के कुछ फोटोग्राफ्स और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें वे 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरा करते हुए दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें :- Shah Rukh Khan को लगी करोड़ों की चपत रिलीज के दूसरे दिन ही ऑनलाइन लीक हुई Dunki
हाल ही में रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं। उनका ये सफर केदारनाथ धाम से शुरु हुआ और रामेश्वरम मंदिर में खत्म हुआ। रवीना के साथ उनकी बेटी राशा थड़ानी ने भी 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की। एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें रात में रामेश्वरम मंदिर के ठीक सामने कैजुअल आउटफिट्स में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना (Raveena Tandon) ने कैप्शन में लिखा है, केदारनाथ से रामेश्वरम तक 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग को पूरा करने करने की हमारी खोज। हर चीज के लिए धन्यवाद शिव, हर हर महादेव।