ये तो आप जानते हैं कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा Ott प्लेटफॉर्म पर भी इस अभिनेता ने अपने अभिनय का हुनर दिखाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं ? एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए मनोज बाजपेयी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने शहर छोड़ने का फैसला कर लिया था।
उस वक्त मनोज को मन मुताबिक काम नहीं मिल रहा था और उन्होंने टीवी सीरियल स्वाभिमान में काम करने का फैसला किया था। ये फैसला करना उनके लिए आसान नहीं था। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सीरियल में काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाना था, लेकिन उस दौरान उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी।
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के टूटते हौसलों को उस समय महेश भट्ट ने एक ऐसी सलाह देकर संभाला था, जिसे मनोज आज भी याद करते हैं। मनोज ने इस बात को लेकर कहा, मैं मुंबई छोड़कर जाने को तैयार था। मुझे लगने लग गया था कि मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं, लेकिन उन्हीं दिनों महेश भट्ट मुझसे मिले थे। उन्होंने कहा था, कि तुम इस शहर को छोड़कर नहीं जा सकते हो। देखना इस शहर में तुम्हारे सारे सपने पूरे हो जाएंगे। बस खुद पर यकीन रखो। मुझे तुम में नसीरुद्दीन शाह की झलक दिखाई देती है।
ये भी पढ़ें :- शाहरुख खान के साथ करियर स्टार्ट करने वाले Rituraj Singh का निधन
इसके बाद मनोज बाजपेयी ने सीरियल स्वाभिमान में काम करना शुरु किया था। अपनी सक्सेस को लेकर मनोज ने कहा, आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि स्वाभिमान ने मेरी फिल्म सत्या के लिए द्वार खोलने का काम किया था। मैं इस सीरियल के लिए महेश भट्ट का शुक्रगुजार हूं।