नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में अपनी फिल्मों की अलग कहानी के लिए जाने-जानें वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज हीरामंडी काफी चर्चा में चल रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में इस सीरीज को रिलीज किया गया है। कई नायिकाओं से भरी इस सीरीज में एक बार फिर से संजय लीला भंसाली अपने अलग डायरेक्शन की झलक दिखाते हुए नज़र आए हैं। अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, ऋचा चड्डा (Richa Chadha) और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये सीरीज दर्शको को अब तक काफी पसंद आई है।
इस सीरीज के हर एक कैरेक्टर को लेकर अब तक कई ऐसी बातें सामने आ चुकी हैं, जिसे दर्शक रिलीज से पहले जानते नहीं थे। अब एक बार फिर से हीरामंडी की एक कास्ट को लेकर एक नई बात सामने आई है। सीरीज में लज्जो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने हीरामंडी से जुड़ा एक खुलासा किया है। इस खुलासे में फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए उन्होंने शराब पीने वाली बात कही है।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग के बाद पहली बार पुरानी गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन आया सामने!
हीरामंडी के एक सोलो डांस नंबर पर लज्जो यानी ऋचा चड्डा (Richa Chadha) को नशे में दिखना था। बस उसी सीन को शूट करने के लिए ऋचा ने शराब पी थी। अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, शराब पीने के बाद चीजें और बिगड़ने लगी थी। 30 से 40 टेक लेने के बाद जब ऋचा ने एक क्वाटर लेकर शूट करने की सोची, इसके बाद सिचुएशन और खराब हो गई। शराब पीने के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनकी बॉडी और सुस्त हो गई। जब पीने के बाद एक्ट्रेस ने सीन को पूरा करने के बारे में सोचा तो उन्हें फिर एहसास हुआ कि शराब पीने से पहले ही परफॉरमेंस अच्छा हो रहा था।