एनडीए गठबंधन में शामिल होने के अटकलों के बीच RLD का बयान, कहा 12 सीटों पर पार्टी की तैयारी मगर सिर्फ 4 सीटों का मिल रहा ऑफर

RLD's statement amid speculations about joining the NDA alliance, said that the party is preparing for 12 seats but is getting offers for only 4 seats. RLD

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन india के सहयोगी और उत्तरप्रदेश की राजनैतिक दल राष्ट्रीय लोकदल(RLD)के एनडीए में शामिल होने के अटकलों पर विराम लग गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पार्टी अगले लोकसभा में किसके साथ चुनाव लड़ेगी। लेकिन इतना साफ हो गया है कि अपने भविष्य को लेकर फैसला करेगी। पार्टी प्रवक्ता पवन आगरी ने मीडिया से बातचित के दौरान कहा कि जो पार्टी किसानों के हित में बात करेगी राष्ट्रीय लोक दल उसके साथ चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल होने के संकेत भी दिए।

12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

RLD प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय वजूद 9 विधायकों की है और यह चुनावी साल है। इसलिए हमने 12 सीटों पर तैयारी की है। बहुत से दल हैं जो हमसे गठबंधन के लिए तैयार हैं और हमारी बात चल रही है। बीजेपी को लेकर आगरी ने कहा कि पार्टी पिछले बार भी गठबंधन मे हिस्सेदारी के लिए बोल रही थी। और इस बार भी पेशकश की बात कही जा रही है। गठबंधन में पार्टी को 4 सीटें भी ऑफर की जा रही है। लेकिन हम 12 सीटों पर लड़ने को तैयार है।

पार्टी के मांगों पर सहमत पार्टी से होगी RLD की गठबंधन : आगरी

पार्टी के गठबंधन को लेकर पवन आगरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया था। जो भी उन मांगों पर सहमत होगा। पार्टी उनके साथ चुनाव लड़ेगी। क्योंकि वो ही पार्टी की वजूद हैं, इसलिए जो पार्टी जनता के हितों की, किसानों के हितों की हमारी मांगों पर सहमत होगा। हमारी पार्टी उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 उत्तराखंड विधानसभा में पारित, UCC बिल पास करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

भाजपा भ्रम फैला रही : शिवपाल

हालंकी पार्टी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सपा नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि यह भाजपा द्वारा फैलाया गया भ्रम है। हम चौधरी को जानते है, वो धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति है। वो india गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जयंत प्रदेश की खुशहाली के लिए चल रहे संघर्ष को कमजोर नहीं करेंगे।

Exit mobile version