World Cup में रोहित-विराट की वापसी से युवा क्रिकेटर्स को होगा बड़ा नुकसान

Rohit-Virat photo

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब सभी क्रिकेट टीमें टी-20 वर्ल्ड कप अपना ध्यान लगा रही हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो टीम के युवा क्रिकेटर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में शामिल हुए दिग्गज 

दरअसल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. अब सबकी निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. दरअसल अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 खेलने भारत आने वाली है, इसके लिए टीम स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया गया है. इसी तर्क पर कहा जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के शेड्यूल

गौरतलब है कि टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, दूसरा टी-20 14 जनवरी को इंदौर में, जबकि 17 जनवरी को बेंगलुरु में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली को शामिल किया गया है. ऐसे में टी-20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट और रोहित को शामिल करना ये दर्शा रहा है कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए विराट और रोहित की तरफ देख रहा है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version