मुंबई। पिछले चार दिनों से मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोकी गई एक रोमानियाई चार्टर एयरलाइन मंगलवार को मुंबई पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहाज में लगभग 300 लोग सवार थे । पहले यह विमान दुबई से निकारागुआ जा रही थी जिसे बाद में फिर मुंबई भेज दिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि विमान को मुंबई लाने के पीछे के वजह क्या है? लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की विमान में सवार ज्यादातर यात्री भारत के थे इसलिए यह निर्णय लिया गया हो।
दुबई से निकारागुआ जा रही थी विमान
बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को दुबई से निकारागुआ जा रहे भारतीय नागरिकों वाला एक विमान फ्रांस के वाट्री एरपोर्ट पर ईंधन के लिए उतरी। इस दौरान उसे कुछ फ्रांसीसी अधिकारियों ने उसे रोक लिया। अधिकारियों को एक गुमनाम सूचना मिली थी विमान में बैठे कुछ यात्री “मानव तस्करी के शिकार” हो सकते हैं। जिसके बाद लगभग 300 यात्रियों वाले विमान में 2 लोगों को तस्करी के शक में गिरफ़्तार भी किया गया। गिरफ्तार किए गए यात्रियों से पूछताछ की गई जिसके लिए एयरपोर्ट परिसर में ही अस्थायी तौर पर न्यायालय बनाई गई। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
ये भी पढिए; देर रात कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का करेंगे आकलन
2 नाबालिगों सहित 25 यात्री फ्रांस के शरण में
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विमान में सवार कुल 303 लोगों में सिर्फ 276 लोग भारत आए। जबकि 25 भारतीय यात्रियों ने फ्रांस सरकार से फ्रांस में शरण मांगी थी, जिसे पेरिस में उस शरणार्थी शिविर में भेज दिया गया। इसमें दो नाबालिग भी थे। तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए दो यात्रियों को पुलिस ने रिहा कर दिया। एयरलाइंस ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार के अनुसार, रोक गया लीजेंड एयरलाइंस चार विमानों वाली एक रोमानियाई चार्टर एयरलाइन है.