Ronit Roy ने मुंबई में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जान दंग रह जाएंगे आप!

छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित रॉय (Ronit Roy) के अभिनय का भला कौन कायल नहीं है। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज रोनित रॉय ने जो मुकाम

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित रॉय (Ronit Roy) के अभिनय का भला कौन कायल नहीं है। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज रोनित रॉय ने जो मुकाम हासिल किया हुआ है वो हर किसी को नहीं मिल पाता।

रोनित (Ronit Roy) ने कई मशहूर सीरियल और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, इतना करो ना मुझे प्यार, अदाल, और बंदिनी जैसे और भी कई हिट सीरियलों में काम किया है। भले ही इन दिनों रोनित रॉय फिल्मों और सीरीयल्स में नज़र न आ रहे हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

हाल ही में रोनित रॉय (Ronit Roy) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, रोनित ने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट 4259 वर्गफीट का है। इस फ्लैट की कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपये बताई जा रही है।    इस फ्लैट में स्विमिंग पूल और जिम जैसी कई सुविधाएं हैं। उनका आलीशान फ्लैट 20वीं मंजिल पर है। इस फ्लैट के साथ उन्होंने 4 पार्किंग स्लॉट भी खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें :- मां नहीं बनने पर छलका Rakhi Sawant का दर्द कहा, दर्द बहुत है मगर जिंदगी…

आपको बता दें, रोनित रॉय ने साल 2003 में नीलम सिंह से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। आपको बता दें, एक्टिंग करने के अलावा रोनित रॉय खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। उनकी ये एजेंसी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों को सर्विस देती है।

Exit mobile version