Rose Day 2024: आप जानते है क्या कीमत है दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की, अरबपति भी खरीदने से पहले सोचेंगे सौ बार

Rose Day 2024

Rose Day 2024: वैलेन्टाइन वीक valentine week का आज पहला दिन है रोज डे Rose Day 2024 के दिन आप इसे देकर अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन आपको पता है 30 या 50 रूपये में मिलने वाले लाल गुलाब के फूल की कीमत करोड़ों में भी हो सकती है. बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कार की कीमत वाला यह गुलाब का फूल दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है. तो आइए Rose Day 2024 के इस खास मौके पर आपको हम दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के फूल के बारे में बताते हैं.

कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप

अभी तक आपने अपने जीवऩ मे कई गुलाब खरीदे होंगे लेकिन उसकी कीमत ज्‍यादा से ज्‍यादा 50, 100, 1000 या 2000 रूपए तक ही  होगी. आज आपको बताते है दुनिया के सबसे महंगे गुलाब का नाम जूलियट रोज Juliet Rose है. लेकिन इसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. इसे खरीदना आम आशिकों के बस की बात नहीं है. बताया जाता है कि इस गुलाब की खेती करना भी आसान नही होता है.  इसकी कीमत 112 करोड़ रुपए बताया गया था.

यह भी पढ़े: Valentine’s Day: आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसका इतिहास,आइए जानते है पूरी कहानी

आखिर इतना महंगा क्यों?

इस गुलाब की नस्‍ल को बनाने में लगभग 5 मिलियन डॉलर खर्च हो गए थे. साल 2006 में यह गुलाब दुनिया के सामने लाया गया था तब इसकी कीमत 90 करोड़ रुपए बताया गया था. आज जूलियट रोज Juliet Rose को 30 मिलियन रोज कहा जाता है. ऑस्टिन नाम के शख्स ने पहली बार जूलियट रोज की खेती शुरू की थी. ऑस्टिन ने विलियम शेक्सपियर के प्ले रोमियो जूलियट से प्रेरणा लेकर इस गुलाब को जूलियट रोज Juliet Rose नाम दे दिया गया था. हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्हें इस गुलाब को उगाने के लिए लगभग 15 साल का समय लग गया था.

Exit mobile version