Saharanpur News : पिछले रात से गायब छात्र सुबह मृत मिला, जानिए पूरा मामला

Saharanpur News: Student missing since last night found dead in the morning, know the whole matter

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के Saharanpur से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई हैं। जहां एक 12 की छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

घर से 1 किमी की दूरी पर मिला शव

घटना प्रदेश के Saharanpur जनपद के नुकड़ थाना क्षेत्र के सहसपुर गाँव का बताया जा रहा है। जहां गांव के निवासी जोगिंद्र के 18 साल के पुत्र आदित्य का शव घर से करीब 1 किलोमिटर दूर नवनिर्माणाधीन शामली-अंबाला हाई-वे के समीप लबारिस अवस्था में पड़ा मिला।

शनिवार रात से गायब था छात्र

मृतक के बारे में कहा जा रहा है कि छात्र पिछली शनिवार रात करीब नौ बजे से गायब था। गायब छात्र की तलाश रात से परिजन कर रहें थे। लेकिन सुबह करीब आठ बजे किसी राहगीर ने हाई-वे के समीप लबारिस शव की सूचना ग्रामीणों की दी। जिसके बाद फिर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद SP देहात सागर जैन, CO एसएन वैभव पांडेय व कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और फोरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ब्लैकमेल करने के आरोप में एक गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को बनाता था शिकार

घटना की जांच जारी

मृतक आदित्य Saharanpur में नकुड़ के ही एक कालेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। मामले को लेकर कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि छात्र के सीने और कंधे में दो गोली मारी गई। घटना की जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version