एक नहीं दो बड़े प्रोजेक्ट में Salman Khan और एटली साथ काम करते आएंगे नज़र, सिकंदर की रिलीज से पहले मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म से सल्लू मियां का एक और नया

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म से सल्लू मियां का एक और नया अंदाज और लुक सामने आना वाला है। इस फिल्म के अलावा भी सलमान खान की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं।

इस बार सलमान खान (Salman Khan) पहली बार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली के साथ काम करने जा रहे हैं! ख़बर है कि दो हीरो वाली इस एक्शन फिल्म के लिए सलमान खान और एटली एक साथ आ सकते हैं। बता दें, कि अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इसी बीच एक ऐसी ख़बर भी वायरल हो रही है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। ख़बर है कि सलमान खान (Salman Khan) और एटली एक और बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले हैं। पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एटली के साथ फिल्म करने से पहले सलमान खान उनके लिए एक खास कैमियो करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें :- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए Shatrughan Sinha खराब तबीयत के चलते कराया गया था भर्ती

इसे लेकर बताया जा रहा है कि सलमान खान ने वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन में एक स्पेशल कैमियो रोल के लिए हां कर दी है। इस फिल्म को एटली सिने1 स्टूडियो के मुराद खेतानी के साथ प्रोडयूस कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल हिट थेरी की ऑफिशियल रीमेक है और इसे इसी साल क्रिसमस वीकेंड तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version