Bigg Boss 19 lesbian comment: बिग बॉस 19 अपने अंतिम चरण में है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की गलतियाँ अभी भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में, अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने सह-कंटेस्टेंट मालती चाहर (क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन) को नेशनल टीवी पर लेस्बियन कहकर उनकी सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस असंवेदनशील टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी कुनिका को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Bigg Boss 19 वीकेंड का वार एपिसोड में, शो के होस्ट सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाया और कुनिका की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने साफ़ शब्दों में कहा कि इस तरह के अभद्र और गलत कमेंट्स स्वीकार्य नहीं हैं, खासकर एक ऐसे राष्ट्रीय मंच पर जिसे करोड़ों लोग देखते हैं। उन्होंने कुनिका से कहा कि उनके कुछ कमेंट्स अत्यधिक इंसेंसिटिव होते हैं। सलमान की डांट के बाद, कुनिका सदानंद ने अपनी गलती को स्वीकार किया और शर्मिंदगी ज़ाहिर करते हुए माफी भी मांगी। कुनिका ने कहा कि वह हर इंसान की निजी पसंद का सम्मान करती हैं और उनका कमेंट करना गलत था।
कुनिका ने मांगी माफी; दीपक चाहर ने भी जताई थी नाराज़गी
सलमान खान के समझाने पर, कुनिका सदानंद ने अपनी गलती मानी और कहा, “मैंने जो कहा मैं उसपर शर्मिंदा हूं। मुझे पता भी नहीं था कि मेरी ये साइड भी है।” उन्होंने स्वीकार किया कि मालती को लेस्बियन कहना उनकी गलती थी। उन्होंने पहले Bigg Boss 19 फैमिली वीक में मालती के भाई दीपक चाहर के सामने भी पूरे परिवार से माफी मांगी थी। सलमान खान ने कुनिका के इस व्यवहार की सराहना की कि उन्होंने अपनी गलती को माना और इसके लिए माफी मांगी। इस विवाद ने एक बार फिर Bigg Boss 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच संवेदनशीलता और भाषा के उपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
