नई दिल्ली: जहां पूरे देश में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से ही जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी सलमान खान ( Salman Khan) आमिर खान और शाहरुख खान को अयोध्या में जाने का न्योता नहीं मिला है। इस बात से नाराज होकर सलमान खान ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर ये क्या बोल गए सलमान खान। राम मंदिर को लेकर सामने आया दबंग खान का एक और बयान। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण न मिलने पर बौखलाए हैं सलमान। राजनेताओं से अभिनेताओं की गेस्ट लिस्ट में नहीं है खान तिकड़ी का नाम।
जहां पूरे भारत में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से ही खुशियां मनाई जा रही है तो वहीं इसी बीच सलमान ( Salman Khan) का एक विवादित बयान सामने आया है। BJP और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के इस फैसले के बारे में ये बड़ी बात बोल गए हैं सलमान। इस बात पर वाकई यकीन करना मुश्किल है कि क्या बॉलीवुड की खान तिकड़ी के पास अभी तक अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं पहुंचा है।
इस बात को लेकर अब ये क्यास लगाए जाने लगे हैं कि ऐसी कौन सी वजह रही होगी, जिसके चलते सलमान (Salman Khan) शाहरुख और आमिर खान को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं भेजा गया है, क्यों इन्हें अयोध्या राम मंदिर से दूर रखा जा रहा है। चलिए पहले विस्तार से आपको खान तिकड़ी को न्योता न भेजने की वजह के बारे में बताते हैं। ये तो आप जानते हैं कि 22 जनवरी साल 2024 का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाने वाला है। पूरे 500 सालों के संघर्ष के बाद रामलला अपनी अयोध्या नगरी में वापस आने वाले हैं। श्री राम के आने की खुशी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। 22 जनवरी 2024 के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 3000 से ज्यादा VIP लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।
राम मंदिर के उद्घाटन में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश के भी कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इसी के साथ बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सितारों के अलावा टीवी जगत के भी कुछ लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जारी की गई VIP लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सनातन शक्ति के प्रतीक योगी आदित्यनाथ जी का नाम भी शामिल है।
इनके अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां जैसे रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अड़ानी का नाम भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण साउथ फिल्मों के कई कलाकारों को भी भेजा गया है। इसी के साथ टीवी के प्रख्यात धारावाहिक रामायण के मुख्य किरदारों को भी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया है।
लेकिन इस बीच सलमान, शाहरुख और आमिर को न्योता न दिया जाना सभी का ध्यान इस बात की ओर खींच रहा है। इस बात को लेकर ये क्यास लगाए जा रहे हैं कि जब साल 2019 में कई सालों के संघर्ष के बाद कोर्ट की तरफ से राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया गया था, तो जहां एक तरफ पूरा भारत खुशियां मना रहा था और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस बात की खुशी में ट्वीट करते देखी गई थी तो वहीं खान तिकड़ी में से किसी भी एक्टर का कोई बयान सामने नहीं आया था। सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों में से किसी ने भी राम मंदिर के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करने की नहीं सोची थी और न ही कोई बयान दिया था।
इस बात से नाराज होकर कई लोगों ने तीनों खानों को जमकर ट्रोल किया था। अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न्योता न मिलने पर सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा फूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि सलमान न्योता न दिये जाने का पूरा इल्जाम भारतीय जनता पार्टी पर डाल रहे हैं। इसी बीच अफवाह ये भी है कि राम मंदिर का सारा कार्यभार मंदिर की ट्रस्ट की जगह BJP संभाल रही है।
सलमान ने न्योता न मिलने पर कहा, भाजपा अपना काम करें वे अपना काम करेंगे। भगवान किसी की बपोती नहीं है। भगवान तो सबके हैं। बीजेपी कितना भी बोल लें लेकिन सबकी अपनी आस्था है। वैसे तो मुझे कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन कोई मेरा साथी मुझे ले जाएगा तो चला जाऊंगा। जैसे हम दूसरी जगह पर जाते हैं वैसे ही यहां भी चले जाएंगे। ऐसा नहीं है कि देश में सिर्फ एक ही राम मंदिर है और भी राम मंदिर है और मैं वहां गया हूं।
ये भी पढ़ें :- जेम्स बॉन्ड सीरीज में काम करने वाला भारत का इकलौता स्टार Kabir Bedi
इस बयान के बाद जब गहन जांच की गई तो पता चला कि ये बयान देने वाले बॉलीवुड के सलमान खान नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी के एक राजनेता सलमान खुर्शीद हैं जो अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता न मिलने से दुखी हैं।