‘डिलीट करें, अनिवार्य नहीं’: जासूसी के आरोपों पर सिंधिया का स्पष्टीकरण, Sanchar Saathi App को लेकर बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप को लेकर स्पष्ट किया कि यह अनिवार्य नहीं है, इसे डिलीट किया जा सकता है, और इसके जरिए जासूसी या कॉल मॉनिटरिंग नहीं की जाएगी। यह बयान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा ऐप को 'जासूसी ऐप' बताए जाने और सरकार पर तानाशाही में बदलने के आरोपों के बीच आया है।

Sanchar Saathi App

Sanchar Saathi App: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘संचार साथी’ ऐप को लेकर चल रहे विवादों और जासूसी के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस ऐप का उद्देश्य धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध से नागरिकों की सुरक्षा करना है, न कि जासूसी करना। सिंधिया ने साफ कहा कि ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह से स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा, “अगर आप Sanchar Saathi App इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे एक्टिवेट करें, अगर नहीं चाहते तो एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है। यह अनिवार्य नहीं है। आप चाहें तो इसे फोन से डिलीट भी कर सकते हैं।” यह बयान तब आया जब दूरसंचार विभाग ने नए मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं को निर्देश दिया था कि ऐप को नए उपकरणों में पहले से मौजूद (pre-installed) किया जाना चाहिए, जिस पर विपक्षी दल ने सवाल उठाए थे।

विवाद और प्रियंका गांधी के आरोप

  • जासूसी का आरोप: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस निर्देश पर कड़ा विरोध जताते हुए ‘संचार साथी’ ऐप को ‘जासूसी ऐप’ करार दिया।

  • तानाशाही का आरोप: उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है और सरकार देश को तानाशाही में बदलने का प्रयास कर रही है, क्योंकि नागरिकों को निजता का अधिकार है।

  • निजता का हनन: प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा कि सरकार को धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के नाम पर प्रत्येक नागरिक के फोन में घुसने का बहाना नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सरकार नागरिकों पर नजर रखे।

संचार साथी ऐप क्या करता है?

सिंधिया के अनुसार, सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस ऐप को लोगों तक पहुंचाए क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध से बचाना है। यह Sanchar Saathi App नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शन की जानकारी देता है और खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने में मदद करता है।

साइबर फ्रॉड पर लगाम! सभी स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल होगा ‘संचार साथी’ ऐप, क्या पुराने फोन में भी मिलेगा?

Exit mobile version