नई दिल्ली डिजिटल डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके संजय बांगड़ के बेटे Aryan Bangar का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्यन के हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी को बताया गया है। आर्यन 10 माह पहले लड़के थे, पर अब वह पूरी तरह से खूबसूरत गर्ल बन गए हैं। साथ ही उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है और नया नेम अनाया रख लिया है। इस वीडियो को आर्यन बांगड़ के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। जिसमें उनकी कुछ फोटो हैं। तस्वीरों में वह मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनके पिता संजय बांगर के साथ नजर आ रहे हैं।
कौन हैं संजय बांगड़
संजय बांगड़ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं। वह बैटिंग के साथ बॉलिंग भी करते थे। 2014 में उन्हें टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाया गया। संजय बांगड़ पांच साल तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे। बांगड़ जब टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे अगर उस दौरान टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डाली जाए तो यह अच्छा कहा जा सकता है। टीम ने इस दौरान 52 टेस्ट मैच खेले और कुल 30 में जीत हासिल की। टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा। वनडे क्रिकेट की बात करें तो बांगड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने 122 में से 82 मैचों में जीत हासिल की। 35 मुकाबलों में उसे हार मिली। वहीं 66 टी20 इंटरनैशनल मैचों से टीम ने 43 मैच जीते और 21 हारे।
पिता की तरफ से नहीं आया कुछ बयान
संजय देश के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबलों में शिरकत करने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से 18 पारियों में 29.37 की औसत से 470 और वनडे की 15 पारियों में 13.84 की औसत से 180 रन निकले। गेंदबाजी के दौरान उन्हें टेस्ट और वनडे की 14-14 पारियों में क्रमशः 7-7 सफलता हाथ लगी। बेटे के लड़की बन जाने को लेकर संजय बांगर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट लिख रहे हैं। कुछ यूजर्स संजय के बेटे का समर्थन कर रहे हैं तो कोई विरोध में अपने-अपने तरीके से लिख रहा है। आर्यन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स शेयर भी कर रहे हैं।
संजय बांगड़ के बेटे हैं आर्यन
आर्यन (Aryan Bangar) संजय बांगड़ के बेटे हैं और शानदार क्रिकेटर भी हैं। 23 साल के आर्यन अपने पिता संजय बांगर की तरह हीएक पेशेवर क्रिकेटर हैं। हालांकि, उन्हें अबतक टीम इंडिया में शिरकत करने का मौका नहीं मिला है। वायरल वीडियो में बताया गया है कि पिछले 10 महीनों में उनका सफर काफी अलग रहा है। वह हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के फेज से गुजर रहे थे, लेकिन अब वह काफी खुश हैं। आर्यन बांगर मौजूदा समय में इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक वहां वह काउंटी क्रिकेट की तरफ से शिकरत कर रहे हैं। यहां उनके 145 रनों की एक शतकीय पारी का भी पोस्ट साझा किया गया था।
विभिन्न अनुभवों के बारे में भी बताया
आर्यन (Aryan Bangar) ने वीडियो के जरिए कहा कि, भले ही वह आर्यन से अनाया बने हों, लेकिन क्रिकेट उनके लिए समान रहेगा। आर्यन एक स्थानीय क्रिकेट क्लब इस्लाम जिमखाना के लिए खेल चुके हैं। साथ ही वह लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। अब, अनाया इंग्लैंड में मैनचेस्टर में रह रही हैं। वह एक काउंटी क्लब के लिए भी क्रिकेट खेलती हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है। अनाया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खेल के साथ अपने सफर के बारे में एक रील साझा की, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों से मिलने सहित अपने विभिन्न अनुभवों के बारे में भी बताया।
मैंने कई त्याग किए
लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर अब अनाया खुश हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ’क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैंने कई त्याग किए। लेकिन इस खेल के अलावा भी मेरा एक सफर है, जो कि मेरे खुद की खोज से जुड़ी है। मेरी ये यात्रा आसान नहीं रही है। लेकिन, इसमें मिली जीत मेरे लिए दूसरी सारी चीजों से बड़ी है।’ आर्यन से अनाया बने उन्हें अब 10 महीने बीत चुके हैं और वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वीडियोज और तस्वीरें भी साझा करती हैं। उन्होंने एक यह पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें ईसीबी द्वारा ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला क्रिकेट में खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
यह भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर बहराइच में गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी साजिश
आईसीसी और ईसीबी लगाए हुए है बैन
बता दें, अनाया (Aryan Bangar) और कई अन्य ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता यह है कि आईसीसी और ईसीबी दोनों ने उन्हें महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति देना अनुचित माना है। आईसीसी ने नवंबर 2023 में घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जिसने पुरुष से महिला में ट्रांसफॉर्म किया है और किसी भी प्रकार के पुरुष युवावस्था से गुजरा है, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भले ही उन्होंने किसी भी सर्जरी या जेंडर रीएसाइनमेंट ट्रीटमेंट को अंजाम दिया हो। हाल ही में ईसीबी ने भी इस प्रक्रिया का पालन किया और ट्रांसजेंडर महिलाओं को 2025 से महिलाओं के घरेलू क्रिकेट में भी खेलने से प्रतिबंधित कर दिया।
मेरा प्यार और मेरा सबकुछ
अनाया (Aryan Bangar) ने लिखा था, मुझे कभी भी उस खेल को छोड़ने पर विचार नहीं करना होगा जो मेरा जुनून, मेरा प्यार और मेरा सबकुछ रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूं। जिस खेल को मैंने इतने लंबे समय से प्यार किया है, वह मुझसे दूर फिसल रहा है।’ उन्होंने कहा, ’दुख की बात यह है कि क्रिकेट में ट्रांस महिलाओं के लिए कोई उचित नियम नहीं है। ऐसा लगता है कि सिस्टम मुझे मजबूर कर रहा है, इसलिए नहीं कि मेरे पास प्रतिभा की कमी है, बल्कि इसलिए कि नियमों ने इस वास्तविकता को नहीं पकड़ा है कि मैं कौन हूं। मैं चाहती हूं कि आईसीसी जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाए और हमजैसों को भी क्रिकेट खेलने का मौका मिले।