आज संजय (Sanjay Dutt) दत्त का नाम बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में लिया जाता है। अपनी लाइफ में ग्लैमर की दुनिया से लेकर जेल तक का सफर तय करने वाले संजू बाबा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इस एक्टर का नाम काफी हीरोइनों के साथ जुड़ा।
आज आपको संजय दत्त (Sanjay Dutt) के 65वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। ये बात उन दिनों की है, जब संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय को पहली बार देखा था। इस बात का जिक्र खुद संजू एक इंटरव्यू में भी कर चुके हैं।
संजय दत्त ने बताया था कि जब ऐश्वर्या को उन्होंने पहली बार देखा था, तो वो उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बाहर नहीं आने दिया था, जिसका कारण थी संजय दत्त की बहनें। ये बात है साल 1993 की। उस दौरान संजू बाबा की इमेज एक बैड ब्वॉय की हुआ करती थी। नशे और कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहने के उनके किस्से काफी चर्चित हो चुके थे। उन दिनों संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन का कवर शूट करना था। ऐश्वर्या उस वक्त फिल्मों में काम नहीं किया करती थी। मॉडलिंग और एडवरटाइजमेंट में वो ज्यादा एक्टिव हुआ करती थी।
इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था, जब पहली बार ऐश्वर्या को उन्होंने कोल्डड्रिंक के ऐड में देखा था, तो उनके होश उड़ गए थे। उन्हें देखते ही उनके मुंह से निकला था, ये खूबसूरत लड़की कौन है? हालांकि इसके बाद उन्होंने ऐश के साथ दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं किया था। ऐसा करने के लिए संजय दत्त की बहनों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वो ऐश को पटाने की बिल्कुल भी कशिश न करें।
ये भी पढ़ें :- Deadpool-3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले ही दिन कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को पिलाया पानी
इसके बाद से बहनों की बात को मानते हुए संजू बाबा ने ऐश्वर्या के साथ दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं किया। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म शब्द में संजय दत्त और ऐश्वर्या राय साथ में काम करते हुए नज़र आए थे। इस फिल्म में दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे, जो काफी चर्चा में भी रहे थे।