Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

rahul gandhi

पटना। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई है. वहीं विपक्षी महागठबंधन INDIA में भी सीट बंटवारे को लेकर कई पार्टियों में सहमति बनते हुए नजर आ रही है. अभी पूरी तरह से महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी पार्टियों के बीच सहमति नहीं बनी है, लेकिन बिहार में इसको लेकर चर्चा तेज हो रही है. बिहार में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है. यहां पर सीट को बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीट

बता दें कि 40 लोकसभा सीट वाले देश के बड़े राज्य बिहार में 2019 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां पर विपक्षी महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बनते नजर आ रहा है. यहां पर सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी की बात करें तो दोनों को 16-16 सीटों पर सहमति बनते नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस को 5 सीट देने और सीपीआई को 1 सीट देने की चर्चा तेज है.

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव होने में अब सिर्फ कुछ ही महीनों का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी समीकरण को साधने की तैयारी भी तेज कर दी है. विपक्षी महागठबंधन INDIA में शामिल सभी पार्टियों को लेकर अभी सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने नहीं आया है. लेकिन बिहार में सत्ताधारी पार्टियों के बीच सहमति बनती नजर आ रही है. यहां पर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती जा रही है.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version