नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में स्थित ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल कंगारू टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई हुई है, वहीं टीम इंडिया श्रृखंला का पहला मैच जीत चुकी है और अब दूसरे मैच में दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है. आइए जानते हैं तो इस मैच को अब कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
जियो लाइव पर होगा फ्री प्रसारण
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 केरला के तिरुवनंतपुरम में स्थित ग्रीन फिल्ड स्टेडिमय में शाम 7.00 बजे शुरु होगा. वहीं मैच के लिए टॉस का सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा. इस मुकाबले का फ्री प्रसारण आप जियो के माई जियो ऐप पर देख सकते हैं. यहां पर मैच को स्ट्रीम करने के लिए जियो सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार कप्तान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नेतृत्व की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिली है. सूर्यकुमार यादव ने पहले मुकाबले में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाए थे. ऐसे में सूर्यकुमार से दूसरे टी-20 मुकाबले यानी आज भी इसी तरह के खेल की उम्मीद होगी.
वर्ल्ड कप का बदला लेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही रोहित शर्मा की कप्तानी में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला था. इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और टीम ट्रॉफी जीतने के मुहाने तक पहुंच गई थी. लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत के पास कंगारू टीम से हार का बदला लेने का मौका है.