एयरपोर्ट पहुंचते ही Prajwal Revanna को दबोचने की तैयारी, हवाई अड्डे पर बढ़ाई सुरक्षा

security-has-been-beefed-up-at-bengalurus-kempegowda-international-airport-ahead-of-prajwal-revanna-expected-arrival-the-sit-will-arrest-him-as-soon-as-he-reaches-the-airport

Prajwal Revanna Case: जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के संभावित आगमन से पहले बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर (G. Parameshwara) ने गुरुवार को बताया कि एसआईटी की टीम शुक्रवार को जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लेगी।

सूत्रों के मुताबिक निलंबित सांसद प्रज्वल म्यूनिख से उड़ान भरेंगे। वह रात 12.30 बजे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। प्रज्वल रेवन्ना ने लुफ्थांसा से बिजनेस क्लास का हवाई टिकट बुक किया है। हालांकि, टिकट बुकिंग के दौरान उन्होंने अपना नंबर और ईमेल आईडी नहीं दी थी।

CID ऑफिस के बाहर भी पूरी तैयारी 

एयरपोर्ट के अलावा बेंगलुरु (Bengluru) में सीआईडी ​​कार्यालय के बाहर भी प्रज्वल रेवन्ना के अपेक्षित आगमन से पहले बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना कथित सेक्स स्केंडल मामले (Sex Scandal Case) में मुख्य आरोपी हैं। रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के बाद उन पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों के मामले में एसआईटी द्वारा जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें : Prajwal Revanna के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने SIT को दी इजाजत

Exit mobile version