Seema Haider viral : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीमा हैदर ने गाया राम भजन, लोग बोले – ये सारा खेल भारतीय नागरिकता पाने के लिए है गुरू

Seema Haider viral

Seema Haider viral

Seema Haider Sings Ram Ayenge : आज 22 जनवरी 2024 पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है. जिसके लिए पीएम मोदी समेत कई (Seema Haider Sings Ram Ayenge) हस्तियां शामिल हो रही हैं. जहां देखों हर किसी की जुबान पर राम भजन है. हर कोई ‘राम आएंगे – आएंगे , राम आएंगे’ भजन गा रहा है, और गायें भी क्यों न भला आखिर 500 सालों बाद हमारे श्रीराम अपनी अयोध्या नगरी में लौट रहे हैं.

वीडियो में ऐसा क्या?

ऐसे में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान राम का भजन गा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर(Seema Haider Sings Ram Ayenge) अपनी सुरीली आवाज में राम भजन गा रही हैं. वह मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा द्वारा गाये गए राम भजन – ‘राम आएंगे’ गाती नजर आ रही हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

लोगों ने कहा सारा खेल…

इस पोस्ट को @scribe_prashant नामक (Seema Haider Sings Ram Ayenge) एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसको अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट देखने के बाद लोगों ने अपनी – अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा – बड़े दिनों बाद भाभी की याद आयी, अब लगे हाथ झींगुर भाभी का कॉमेंट भी देख लेना चाहिए. तो वहीं एक ने लिखा – सारा खेल भारतीय नागरिकता पाने के लिए . तो कुछ ने सीमा हैदर के गाने की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें : Ram Bhajan : सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं ये राम भजन, पीएम मोदी ने भी की काफी तारीफ

Exit mobile version