Seema Pahuja को सौंपी Kolkata Rape Murder Case की कमान, अब तक सुलझा चुकी हैं ये बड़े केस

इस केस में अब CBI ने अपनी सबसे तेजतर्रार अधिकारी ASP सीमा पाहुजा (Seema Pahuja) को रेप और मर्डर की जांच के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। इस केस में अब CBI ने अपनी सबसे तेजतर्रार अधिकारी ASP सीमा पाहुजा (Seema Pahuja) को रेप और मर्डर की जांच के लिए बुलाया है।

सीमा पाहुजा (Seema Pahuja) को अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए भी जाना जाता है। सीमा पाहुजा जल्दी से अपराधों की गुत्थी को सुलझा देती हैं। सीमा पाहुजा ने शिमला गुड़िया के रेप और मर्डर केस को सुलझाने के लिए पहली बार नई वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया था। उन्होंने हाथरस केस को भी वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अंजाम तक पहुंचाया था।

सीमा पाहुजा (Seema Pahuja) को साल 2007 से 2018 के बीच अपराधों की जांच के लिए 2 बार गोल्ड मेडल भी मिल चुके हैं। मौजूदा समय में गाजियाबाद में CBI की एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACP) में डीएसपी के पद पर तैनात हैं सीमा पाहुजा। पाहुजा को उनके बेहतरीन काम के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें पुलिस पदक भी शामिल है।

ये भी पढे़ं :- Kolkata Rape Murder Case: जल्द ही लेडी डॉक्टर को मिलेगा इंसाफ, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कई सालों तक सीमा पाहुजा ने CBI की स्पेशल क्राइम यूनिट-1 में सेवाएं दी हैं और हाथरस गैंगरेप केस की जांच करने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रही हैं। अपनी सख्त और ईमानदार छवि के लिए जानी जाने वाली सीमा पाहुजा को आमतौर पर जटिल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। हिमाचल प्रदेश के चर्चित गुड़िया मामले और हाथरस मामले को सुलझाने के बाद सीमा पाहुजा ने सबका ध्यान खींचा था। उम्मीद है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को भी जल्द ही सुलझाया जाएगा।

Exit mobile version