नई दिल्ली: साल 2024 की शुरुआत होते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शहनाइयां गूंजने लगी हैं। अभी हाल ही में आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी का जश्न भी खत्म नहीं हुआ कि एक और सेलिब्रिटी की शादी की ख़बर ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब शादी की इस लिस्ट में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ने जा रहा है। ज़ी टीवी के पॉपुलर शो क़ुबूल है में जोया का किरदार निभाने वाली सुरभी ज्योती (Surbhi Jyoti) भी अब बाबुल का आंगन छोड़ ससुराल जाने की राह पर निकल पड़ी हैं।
जी हां सुरभी की वेडिंग डिटेल्स सामने आ गई हैं, तो चलिए बिना देरी किए बताते हैं कि आपकी जोया यानी सुरभी कब और किससे करने जा रही है शादी। टीवी एक्टर सुमित सूरी पर दिल हार बैठी हैं सुरभि ज्योति। कलर्स पर नागिन बन अपने हुस्न की बिजलियां गिराने वाली सुरभी ज्योति साल 2018 से सुमित सूरी के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक म्यूजिक एल्बम में साथ काम करने के दौरान सुरभि और सुमित की नजदीकियां बढ़ने लगी और ये रिश्ता प्यार तक जा पहुंचा।
बताया जा रहा है कि सुरभि और सुमित की प्री वेडिंग सेरेमनी 4 मार्च से शुरु हो जाएगी और 8 मार्च तक इनकी शादी का जश्न जारी रहेगा। ये ग्रैंड वेडिंग 6 या 7 मार्च को होने की संभावना है। सुरभि (Surbhi Jyoti) ने शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं। ये शादी ट्रेडिशनल नार्थ इंडियन सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें :- Priyanka Chopra के विदेशी पति निक जोनस ने हिंदू धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात
हालांकि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने अभी इन बातों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं बात अगर सुमित सूरी को लेकर करें तो, द टेस्ट केस और होम जैसे ओटीटी शोज में वे नज़र आ चुके हैं।