Shah Rukh Khan की बेटी सुहाना खान की फिल्म के प्रीमियर में दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी बेटी सुहाना खान के फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सुहाना खान नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से डेब्यू करने जा रही हैं।

The Archies

नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी बेटी सुहाना खान के फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सुहाना खान नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में द आर्चीज का प्रीमियर रखा गया था जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां दिखाई दी।

इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दिए। शाहरुख के साथ सुहाना खान, गौरी खान, आर्यन और अबराम भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर द आर्चीज के प्रीमियर के कई वीडियो और फोटोग्राफ्स वायरल हो रहे हैं। जहां शाहरुख अपने परिवार के साथ इस सेरेमनी में सभी गेस्ट का वेलकम करते दिखाई दिए तो वहीं उनके छोटे बेटे अबराम खान इस महफिल की सारी लाइमलाइट लूटते हुए नज़र आए। अबराम ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हर कोई शाहहरुख के छोटे लाडले की ही बात करता हुआ दिखाई दिया।

जोया अख्तर की द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बीते मंगलवार को फिल्म के सभी कलाकारों के लिए एक खास प्रीमियर रखा गया। इसमें कैटरीना कैफ, जूही चावला और अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई लेकिन इवेंट में शाहरुख खान और उनके परिवार ने सबका ध्यान खींचा। पूरा खान परिवार अपनी बेटी की पहली फिल्म के लिए काफी उत्साहित दिखा।

ये भी पढ़ें :- एनिमल में Ranbir Kapoor के बाद इस एक्ट्रेस की हो रही है चर्चा फिल्म में दिए बोल्ड सीन की वजह से है सुर्खियों में

इस सेरेमनी में सुहाना से ज्यादा चर्चा शाहरुख के बेटे अबराम की हुई है। प्रीमियर में शाहरुख की लाडली सुहाना लाल रंग की चमकदार ड्रेस पहने हुए नज़र आई तो वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) द आर्चीज की प्रमोशनल टी-शर्ट में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियोज में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पूरे परिवार की झलक देखने को मिल रही है।

Exit mobile version