एयरपोर्ट पर एक बार फिर Shah Rukh Khan ने दिखाया अपना सरल स्वभाव लाइन में खड़े होकर सब्र से कराई चेकिंग

अगर ये कहा जाए की साल 2023 शाहरुख खान का साल रहा तो गलत नहीं होगा। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह शाहरुख की फिल्म पठान और जवान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े उस हिसाब से ये साल उन्हीं के नाम रहा।

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: अगर ये कहा जाए की साल 2023 शाहरुख खान का साल रहा तो गलत नहीं होगा। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह शाहरुख की फिल्म पठान और जवान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े उस हिसाब से ये साल उन्हीं के नाम रहा।

पठान और जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान की फिल्म डंकी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। किंग खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होनी है। अपनी इस फिल्म के चलते शाहरुख काफी चर्चा में चल रहे हैं। अब मुंबई एयरपोर्ट से शाहरुख खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SRK की एक हरकत ने सबका ध्यान उनकी और खींच दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। वायरल वीडियो में किंग खान काले कपड़ों में नजट आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कई सुरक्षा गार्ड भी देखे जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर जैसे ही शाहरुख खान को पासपोर्ट दिखाने और चैकिंग के लिए   रोका जाता है।

ये भी पढ़ें :- प्राइवेट वीडियो लीक कराने के मामले में Rakhi Sawant को कोर्ट से मिली राहत 7 दिसंबर तक टली गिरफ्तारी

इसके बाद शाहरुख मुस्कुराते हुए हम्बल तरीके से सुरक्षा गार्ड को पासपोर्ट के साथ-साथ दूसरे डॉक्यूमेंट दिखाते हैं। किंग खान के विनम्र स्वभाव ने एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया है। मुंबई एयरपोर्ट का शाहरुख का यह वीडियो इस समय चर्चा में है। बात अगर डंकी की स्टारकास्ट को लेकर करें तो, शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और जेरेमी व्हीलर नज़र आएंगे।

Exit mobile version