माता वैष्णों के दरबार में फिर नज़र आए Shah Rukh Khan

पठान और जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) इन दिनों ख़बरों में बनी हुई है।

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: पठान और जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) इन दिनों ख़बरों में बनी हुई है। डंकी के रिलीज होने में तो अभी कुछ दिन बचे हैं लेकिन शाहरुख डंकी की रिलीज से पहले ही एक बार फिर माता वैष्णों के दरबार में जाते हुए दिखाई दिए हैं।

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना चेहरा छिपाए अपनी टीम के साथ माता वैष्णों देवी के दरबार में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख वैष्णों मंदिर में गए हो। इससे पहले पठान की रिलीज से पहले भी वे मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हुए दिखाई दिए थे।

वायरल वीडियो में शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनके सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक हुडी में चेहरा छिपाए शाहरुख को तेजी के साथ मंदिर परिसर में जाते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें, पठान और जवान के बाद Shah Rukh Khan की ये तीसरी एक्शन फिल्म होगी। साल 2023 में रिलीज होने वाली शाहरुख की ये तीसरी और आखिरी फिल्म है। राजकुमार हिरानी डंकी से पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है।

ये भी पढ़ें :- मां के कहने पर शुरु किया था मॉडलिंग का सफर Sidharth Shukla एक ऐसा सितारा जिसने तुर्की में बजाया था भारत का डंका

वहीं बात अगर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर करें तो, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में डंकी को रिलीज किया जाएगा। तापसी पन्नू, विक्की कौशल, सतीश शाह, जेरेमी व्हीलर और बोमन ईरानी इस फिल्म में नज़र आएंगे।

Exit mobile version