नई दिल्ली: लगता है इन दिनों मुंज्या फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं। पहले उनकी फिल्म मुंज्या बड़ी हिट साबित हुई और अब उनसे जुड़ी एक और अच्छी ख़बर सामने आई है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के फैंस के लिए ये गुड न्यूज बेहद खास है।
दरअसल, ये दोनों एक्ट्रेस आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल (Sharvari Wagh) लीड फिल्म कर रही हैं। दोनों स्पाई यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाएंगी और यह साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने समूह की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म की (Sharvari Wagh) अनाउंसमेंट शेयर की है। इस पोस्ट में आलिया ने ये भी जानकारी शेयर की है कि इस फिल्म का शूट भी शुरू किया जा चुका है। इस पोस्ट में आलिया का एक वॉइस ओवर भी सुनाई दिया है, जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो… सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा! इसके साथ ही आलिया भट्ट ने इसे शानदार कैप्शन देते हुए लिखा है, अब अल्फा गर्ल्स का टाइम आ गया है।
ये भी पढ़ें :- मुंबई पहुंचे Justin Biber अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत में गाने की फीस जान दंग रह जाएंगे आप!
आपको बता दें, आदित्य चोपड़ा YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अल्फा का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज द रेलवे मेन का भी निर्देशन किया था, जिसे वाईआरएफ ने प्रोड्यूस किया था। अब ये भी जान लीजिए की अल्फा किसे कहते हैं। बता दें, कि जेंडर से जुड़ी बहसों में अक्सर अल्फा बिहेवियर को पुरुषवादी और महिलाओं को कम आंकने से जोड़ा जाता है। वहीं सिनेमा की दुनिया में अल्फा बिहेवियर वो है जो अक्सर मेल स्टार्स के एक्शन पैक किरदारों में होता है। इसका पूरा निचोड़ ये होता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन ये किरदार इन सब से ऊपर रहेगा।