‘जेल जाने से बचने के लिए ड्रामा कर रही है’ Rakhi Sawant की बीमारी पर Ex-Husband आदिल दुर्रानी ये क्या बोल गए…

she-is-doing-drama-to-avoid-going-to-jail-what-did-ex-husband-adil-durrani-say-on-rakhi-sawant-illness

Rakhi Sawant: इन दिनों सोशल मीडिया पर राखी सावंत की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीर में राखी अस्पताल के बेड पर हैं। जैसे ही राखी सावंत (Rakhi Sawant Uterus Tumor) की बीमारी की खबर फैली तो उनके एक्स हसबैंड रितेश (Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh) ने बताया कि राखी सच में बीमार हैं, उनकी कंडीशन क्रिटिकल है।

रितेश ने कहा कि ये मजाक की बात नहीं है। राखी ने अपनी इमेज ऐसी बनाई है कि लोगों को लगता है वह हर वक्त ड्रामा कर रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, राखी अगर क्रिटिकल में हैं, क्रिटिकल में हैं। रितेश ने कहा कि यहां हालत भेड़िया आया भेड़िया आया वाली है। जब वह सही में क्रिटिकल हुईं तो किसी को यकीन नहीं हो रहा। रितेश ने उनके चाहने वालों से दुआ करने के लिए कहा और आगे कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

Ex-पति आदिल ने कहा ड्रामा (Rakhi Sawant)

वहीं दूसरी तरफ राखी के दूसरे एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी (Rakhi Sawant Ex Husband Adil Durrani) ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राखी जेल जाने से बचने के लिए ड्रामा कर रही हैं।

Exit mobile version