खैर ये मासूम चेहरा तो अब हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन अभी उनकी डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर से उनकी चर्चा होने लगी है और इसकी वजह हैं शीजान खान। एक बार फिर से शीजान का नाम चर्चा में आने लगा है। दरअसल लंबे समय तक हॉस्पिटल में रहने के बाद हाल ही में शीजान खान को छुट्टी मिली है।
आपको बता दें, कलर्स टीवी के नए सीरियल चांद जलने लगा को भी शीजान खान ने छोड़ने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वो इस सीरियल में अपने किरदार को लेकर खुश नहीं है। अब तुनिषा को लेकर शीजान का नाम क्यों चर्चा में आया है ये भी जान लीजिए।
दरअसल बीते 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की पहली पुण्यतिथि थी। इसे लेकर शीजान खान ने अपने किसी भी सोशल अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया, जिसके बाद तुनिषा के कई फैंस उनसे ये सवाल करते हुए नज़र आए थे कि आपने तुनिषा के लिए कोई पोस्ट क्यों नहीं किया।
इसके जवाब में शीजान खान ने लिखा था, दूसरे पक्ष ने मुझसे अदालत में एक कागज पर सिग्नेचर करवाए थे कि मैं तुनिषा की कोई भी तस्वीर अपलोड नहीं कर सकता या उसका नाम कहीं भी सार्वजनिक रूप से नहीं ले सकता। इसके बाद में भविष्य में इस पर चर्चा नहीं करूंगा।
ये भी पढ़ें :- पीएम Narendra Modi की सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड मालदीव को आईना दिखाते हुए स्टार्स ने कही ये बड़ी बात
आपको बता दें, तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद शीजान खान को ही जिम्मेदार माना गया था, उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। इस मामले में शीजान को 70 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।