नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट अब किसी से छिपा नहीं है। छात्रों के विद्रोह के चलते शेख हसीना का मुल्क छोड़कर जाना पड़ा। अब भी बांग्लादेश में माहौल गर्माया हुआ है। शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं, लेकिन उनसे जुड़ी कई ख़बरों में ब्रिटेन (Britain) में शरण लेने की चर्चा काफी तेजी से हो रही है।
लेकिन हालिया एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन (Britain) के गृह मंत्रालय का कहना है कि ब्रिटिश आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए उस देश की यात्रा करने की इजाजत नहीं देते हैं।

आपको बता दें, बांग्लादेश में हुए इस तख्तापलट के बाद ब्रिटिश सरकार के विदेश सचिव डेविड लैमी ने सोमवार यानी 5 अगस्त को बांग्लादेश में पिछले दो हफ्तों में हुई हिंसा और जानमाल की हानि की निंदा की है। वहीं शेख हसीना को शरण देने वाली बात को लेकर सरकार ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ें :- फाइनल में प्रवेश के बाद अब 8 अगस्त को पाकिस्तान के अरशद नदीम से भिडेंगे Neeraj Chopra
गृह मंत्रालय की तरफ से सिर्फ ये संकेत दिए गए हैं कि देश के आव्रजन नियम विशेष रूप से लोगों को शरण लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं। बता दें, कि हाल ही में ब्रिटेन के पीएम सर कीर स्टारमर ने पिछले महीने लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद कहा था, कि पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए। ब्रिटेन के पास जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का रिकॉर्ड रहा है।