मंत्रिमंडल में 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा के बाद शेख हसीना आज पांचवीं बार लेंगी प्रधानमंत्री पद की शपथ

Sheikh Hasina will take oath as Prime Minister for the fifth time today after the announcement of 36-member cabinet.मंत्रिमंडल में 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा के बाद शेख हसीना आज पांचवीं बार लेंगी प्रधानमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली। बांग्लादेश के आम चुनाव में अवामी लीग पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना आज पांचवीं बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले पार्टी ने बुधवार को मंत्रिमंडल के लिए हसीना के नेतृत्व वाली अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा की। नई कैबिनेट में 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल किए गए है। सभी नए मंत्री आज शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 14 मौजूदा मंत्रियों को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली।

मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को मौका नहीं

शेख हसीना के नए मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया गया है। नए चेहरों में बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री ताजुद्दीन अहमद की बेटी सिमिन हुसैन रिमी का नाम भी सूची में शामिल हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन, विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम, वित्त मंत्री एएचएम मुस्तफा कमाल, योजना मंत्री अब्दुल मन्नान, कृषि मंत्री अब्दुर रज्जाक और वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी जैसे दिग्गजों को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली। बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने मीडिया को बताया कि नई कैबिनेट के 36 सदस्य आज शपथ लेंगे। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री है। मंत्रिमंडल में इस बार दो टेक्नोक्रेट मंत्री भी होंगे।

कैबिनेट में शामिल मंत्री

एकेएम मोजम्मेल हक

ओबैदुल कादर

नुरुल माजिद महमूद हुमायूं

असदुज्जमान खान

डॉ. दीपू मोनी

मोहम्मद ताजुल इस्लाम

मोहम्मद फारूक खान

अबुल हसन महमूद अली

अनिसुल हक

हसन महमूद

मोहम्मद अब्दुस शाहिद

साधन चंद्र मजूमदार

उबैदुल मुक्तादिर चौधरी

मोहम्मद अब्दुर रहमान

नारायण चंद्र

अब्दुस सलाम

मोहिबुल हसन चौधरी

फोरहाद हुसैन

फरीदुल हक खान

मोहम्मद जिलुल हकीम

सबर हुसैन चौधरी

जहांगीर कबीर नानक

नजमुल हसन पापोन

वास्तुकार येफेश उस्मान

डॉ सामंत लाल सेन

ये भी पढ़ें;   प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण मिलने पर मोहन भागवत ने जताई खुशी, कहा पिछले जन्म के पुण्य का फल है निमंत्रण

11 राज्य मंत्रियों के नाम

सिमीन हुसैन रिमी

नसरुल हामिद

जुनैद अहमद पलक

मोहम्मद ए अराफात

मोहम्मद मोहिबुर रहमान

खालिद महमूद चौधरी

जाहिद फारूक

कुजेंद्र लाल त्रिपुरा

रुमाना अली

शफीकुर रहमान चौधरी

अहसानुल इस्लाम टीटू

अवामी लीग पार्टी को लगातार चौथी बार बहुमत 

गौरतलबन है कि प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी को हाल ही में हुए आम चुनाव में 222 सीटों पर सफलता मिली। पार्टी ने 222 लोकसभा सीटें जीतकर लगातार चौथी बार सत्ता हासिल की है। इस चुनाव में  जातीय पार्टी को 11 सीटें  वर्कर्स पार्टी, जातीय समाजतांत्रिक दल और बांग्लादेश कल्याण पार्टी को एक-एक सीट तथा 61 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की।

Exit mobile version