नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर से मुश्किलों में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। अश्लील फिल्में बनाने के आरोपों के बाद अब राज कुंद्रा ईडी के शिकंजे में नज़र आ रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। इस कार्रवाई में ईडी ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई इस संपत्ति में शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट भी बताया जा रहा है।
इसी के साथ पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी ईडी जब्त कर चुकी है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ईडी ने एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। इस मामले में ईडी ने एक्स पर लिखा, पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97 करोड़ 79 लाख की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले इन दोनों शूटर्स का क्या है बिहार कनेक्शन ? यहां जानें पूरी रिपोर्ट
आपको बता दें, राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई साल 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा के खिलाफ हॉटशॉट्स नाम की मोबाइल ऐप का प्रयोग करके अश्लील फिल्मों को बनाने और बेचने के आरोप लगे थे। इस मामले में उन्हें 63 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।