नई दिल्ली। 22 जनवरी को यूबी के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस बड़े आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर वहां नहीं बनी है, जहां पर बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा था. बल्कि मंदिर विवादित ढांचे से करीब 3 किलोमीटर दूर बनाई जा रही है.
जहां ढांचा ढहा वहां नहीं बनी राम मंदिर
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि, मंदिर वहीं बनाएंग, मंदिर वहीं बनाएंगे कहकर विवादित ढांचा ढहा दिया लेकिन मंदिर वहां से करीब तीन किलोमीटर दू बन रही है. दरअसल बाबरी मस्जिद के बड़े गुंबद के नीचेजहं भगवान श्री रामलला का जन्म हुआ था, ऐसे में वहीं पर मंदिर को बनवाना चाहिए था, जहां पर मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराई गई. लेकिन वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर मंदिर बनाई जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि संजय राउत के इस बड़े बयान के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता. बस मैं ये कहना चाहूंगा कि वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें, इनका राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. फडणवीस ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे की सेना हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करें.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |