शिव शक्ति फेम एक्ट्रेस Subha Rajput ने तोड़ी सगाई, 3 सालों तक डेट करने के बाद लिया फैसला!

शिव शक्ति-तप त्याग तांडव, लेकिन अब इस शो को लेकर एक बरी ख़बर सामने आई है। दरअसल इस शो में देवी शक्ति का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सुभा राजपूत (Subha Rajput) की सगाई टूट गई है।

नई दिल्ली: जब भी किसी भी चैनल पर भगवान शिव के ऊपर कोई माइथोलॉजिकल शो बनाया गया है। वह हमेशा ही हिट रहा है। चाहे एंड टीवी का माइथोलॉजिकल शो देवों के देव महादेव हो या फिर डीडी नेशनल पर 25 जनवरी साल 1997 में ब्रॉडकास्ट होने वाला माइथोलॉजिकल शो ओम नम: शिवाय हो। ये सारे ही शो दर्शकों को बेहद पसंद आते रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों कलर्स टीवी पर भगवान शिव को लेकर ही बनाया गया एक और माइथोलॉजिकल शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है, जिसका नाम है। शिव शक्ति-तप त्याग तांडव, लेकिन अब इस शो को लेकर एक बरी ख़बर सामने आई है। दरअसल इस शो में देवी शक्ति का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सुभा राजपूत (Subha Rajput) की सगाई टूट गई है।

पद्मावत फेम एक्टर विभव रॉय से करीब डेढ़ साल पहले यानी 25 दिसंबर साल 2022 को सुभा ने सगाई की थी, लेकिन अब दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इतना ही नहीं इस अलगाव की ख़बर फैलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया। इसके अलावा इंस्टाग्राम से दोनों ने एक दूसरे के साथ पोस्ट की गई तस्वीरें भी डिलीट कर दी।

ये भी पढ़ें :- दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput के घर को खरीदने पर पहली बार अदा शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा…

सुभा राजपूत (Subha Rajput) और विभव रॉय साल 2019 में वेब सीरीज प्यार इश्क रेंट की शूटिंग के दौरान मिले थे। एक दूसरे को 3 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने सगाई करने का फैसला किया था। विभव और सुभा ने इस फैसले को आपसी सहमति से लिया है। इन दोनों ही कलाकारों ने अपना करियर छोटे पर्दे यानी टीवी से शुरू किया था। इसके बाद जहां विभव रॉय ने फिल्मों का रुख कर लिया था, तो वहीं सुभा ने टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम करना शुरू कर दिया था।

Exit mobile version