नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है। पार्टी से सांसद Maluk Nagar ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बीएसपी सांसद ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि यह पहली बार हैं जब हम पार्टी के टिकट पर चुनाव नही लड़ेंगे। मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को दे दिया हैं। उन्होंने कहा की हमने पार्टी को एक लिखित चिठ्ठी में अपने कारणों के साथ अपना इस्तीफा सौंपा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने चिठ्ठी में किसी अपरिहार्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया हैं।
Maluk Nagar ने चिठ्ठी लिख दिया पार्टी से इस्तीफा
चिठ्ठी में उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि आपको देश के लिए कुछ करना चाहिए, टिकट नही मिलने पर उन्होंने कहा कि हम घर पर नहीं बैठ सकते, इसलिए मैंने आज अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा के इतिहास में एक रिकॉर्ड है, यह रिकॉर्ड ऐसा है कि है कि या तो आपको एक कार्यकाल के लिए पार्टी से निकाल दिया जाता है या फिर आप मजबूरन पार्टी छोड़ देते हैं।
मैं 18 साल पार्टी में रहा, ये रिकॉर्ड हैं बीएसपी नेता
बीएसपी नेता ने पार्टी पर आरोप लगाया कि मैं 18 साल से पार्टी में थे, ये एक रिकार्ड हैं। पार्टी का राजनीतिक माहौल और सामाजिक माहौल या जो राजनीतिक माहौल होना चाहिए वो नही हैं। पार्टी में ऐसी स्थिति है कि या तो एक व्यक्ति को पार्टी छोड़नी पड़ी या उसे पार्टी से निकाल दिया गया। सांसद ने कहा कि हमें भी कई बार पार्टी ने अजीब सा अनुभवों का सामना करना पड़ा है। पार्टी के दूसरे विधायक लड़े नहीं, वो चुप रहे। सांसद लड़े नहीं, वो चुप रहे। पार्टी ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारक नहीं उतारे। लेकिन,मैं देश के लिए काम करना चाहता हूं, देश की जनता सेवा करना चाहता हूं, इसलिए आज मुझे मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है। मैं अपने लिए अब नया घर खोजूँगा जिसकी जानकारी मैं हमारे सभी समर्थकों को चर्चा के दूंगा।
बीजेपी में शमिल होने की अटकलें
पार्टी से इस्तीफे के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने बाताया कि अभी कई चरण बाकी हैं और राजनीति संभावनाओं का खेल है तो आगे देखतें हैं। ज्ञात हो कि मलूक नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेता माने जाते हैं। और अक्सर टीवी डिबेट में विभिन्न मुद्दों पर अपनी रायरखते हुए भी नजर आते हैं। इससे पहले मलूक नागर के बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी आई थीं लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई निर्णय नही लिया हैं।