नई दिल्ली: पुष्पा के सुपर-डुपर हिट होने (Rashmika Mandanna) के बाद फैंस अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी हर एक नई अपडेट के साथ फैंस के बीच और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। पुष्पा-2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद से उनके सभी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है।
पुष्पा-2 से अल्लू अर्जुन का लुक और टीजर तो आ ही चुके हैं, लेकिन अब फिल्म का एक कपल सॉन्ग भी रिलीज हो गया है, जिसमें इस फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के किरदार श्रीवल्ली की भी वापसी होते दिखी है। पुष्पा-2 का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इस न्यू सॉन्ग में रश्मिका मंदाना की अदाएं और अल्लू अर्जुन का पुष्पा वाला स्वैग देखने को मिल रहा है।
फिल्म के पहले पार्ट के गाने सामी सामी ने फैंस को दीवाना बना दिया था। अब सामी गाने को ही एक अलग टच दे दिया गया है और ये गाना कुछ हद तक रोमांटिक बनकर दर्शकों के सामने आया है। गाने के बोल हैं अंगारो के अंबर सा मेरा सामी। इस गाने का बीटीएस वीडियो रिलीज हो चुका है। यानी इसमें बिहाइंड द सीन्स दिखाए जाते हैं। हमेशा की तरह गाने में हॉट स्टेप्स दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के स्टेप्स पर परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं। पुष्पा-2 के न्यू सॉन्ग में डायरेक्टर, कोरियोग्राफर के साथ ऑफ-कैमरा मस्ती भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें :- Panchayat Season-3 रिव्यू इस बार की फुलेरा की कहानी दर्शकों को कितना भाई जानें इस खास रिव्यू में!
आपको बता दें, पुष्पा-2 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है। पुष्पा-2 के इस न्यू सॉन्ग को फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसमें नोटिस करने वाली बात ये है। कई भाषाओं में रिलीज होने वाली पुष्पा-2 के इस सॉन्ग को श्रेया घोषाल ने 6 भाषाओं में रिकॉर्ड किया है।