नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 से पहले पिछले बार की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस में बड़ा फेरबदल हुआ है. दरअसल गुजरात टाइटंस को अपना नया कप्तान मिल गया है. इस टीम के नए कप्तान अब शुभमन गिल होंगे. इससे पहले ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी. हार्दिक पांड्या अब अपने पुराने टीम मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद गुजरात की जिम्मेदारी एक युवा भारतीय क्रिकेटर के कंधों पर आई है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन का ऑरेंज कैप होल्डर भी है. अब गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल होंगे. शुभमन गिल के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बहुत ही शानदार था. इस दौरान इन्होंने आईपीएल के कुल 17 मैचों में 890 रन बनाए थे. इनके फॉर्म का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गिल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 750 से ऊपर का आंकड़ा नहीं छू पाया. अब शुभमन गिल के कंधे पर सलामी बल्लेबाज के रूप में रन बनाने के साथ-साथ टीम के नेतृत्व की भी जिम्मेदारी आ गई है.
हार्दिक पांड्या ने टीम को ट्रॉफी दिलाई
बता दें कि टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले दो सीजन से लोगों के जुबां पर छायी गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया है. गुजरात से पहले वो मुंबई के लिए ही खेलते थे, लेकिन पिछले दो सीजन वो गुजरात टाइटंस का कप्तानी कर रहे हैं. खास बात ये रही कि गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों ही सीजन में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. दरअसल पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद इस लय को बरकरार रखते हुए टीम दूसरे सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई.