Salman Khan के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में SKF ने जारी किया अलर्ट

सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता के रूप में की थी लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ सलमान ने बतौर एक्टर के अलावा प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना शुरु किया जो की सफल रहा।

Salman Khan

Salman Khan

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता के रूप में की थी लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ सलमान ने बतौर एक्टर के अलावा प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना शुरु किया जो की सफल रहा। अब सलमान खान बतौर प्रोड्यूसर भी जाने जाते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक ख़बर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल सलमान के नाम पर घोटाला चल रहा है। फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि वह फिल्मों की कास्टिंग के लिए किसी तीसरी पार्टी पर निर्भर नहीं हैं। उनके नाम का इस्तेमाल करके यह घोटाला करने वालों के खिलाफ कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी।

सलमान के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई है। एक्स पर लिखा गया है, वह किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस को लेकर ऐसी कई बातें हो चुकी हैं। कई लोगों ने एसकेएफ बैनर के तहत बनने वाली फिल्मों के लिए कास्टिंग पर चर्चा की। इस कास्टिंग में सलमान खान के नाम का इस्तेमाल किया गया है। टीम ने तुरंत ट्विटर पर अलर्ट जारी कर दिया ताकि एक्टर का नाम खराब न हो।

ये भी पढ़ें :- Suraiya परिवार के आगे हारकर, देव आनंद से रिश्ता तोड़ना ताउम्र सताता रहा!

प्रोडक्शन टीम ने लिखा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) या सलमान खान की फिल्में कास्टिंग नहीं कर रही हैं। हमने किसी भी आगामी फिल्म की कास्टिंग के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। इस बारे में मिलने वाले किसी भी ई-मेल या मैसेज पर भरोसा न करें। गलत ख़बर फैला कर पैसे ठगने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version