Sonakshi Sinha ने प्रेग्नेंट बताने वालों को दिया करारा जवाब, पोस्ट करते हुए लिखा, बस यही डिफरेंस है आप और…

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। ये शादी काफी चर्चा में रही थी।

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। ये शादी काफी चर्चा में रही थी। एक्ट्रेस की इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था। इस रजिस्टर मैरिज में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा भी मौजूद रही थीं।

सोनाक्षी को मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर ने न तो शादी की और न ही सात फेरे लिए, उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया। अब शादी के 12 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलिंग पर जवाब दिया है।

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने शादी के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, यह काफी बेहतर है। मुझे खुशी है कि शादी से पहले मेरी जिंदगी बहुत अच्छी थी और अब मैं उसी स्थिति में वापस आ गई हूं। मैं काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं।

कुछ दिन पहले सोनाक्षी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह और जहीर इकबाल हॉस्पिटल से निकलते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनके प्रेग्नेंट होने की ख़बर भी उड़ने लगी थी! अब इन ख़बरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने चुटकी लेते हुए कहा हा, शादी के बाद एकमात्र बदलाव यह है कि अब आप अस्पताल नहीं जा सकते क्योंकि बाहर आने के बाद लोग सोचते हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं। यही अंतर है।

ये भी पढ़ें :- कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने शरीर पर पड़े निशानों वाली ये कैसी तस्वीरें शेयर की?

बता दें, कि सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में फरीदन का किरदार निभाते हुए देखा गया था। अब सोनाक्षी जल्द ही रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ ककुदा में नज़र आने वाली हैं।

Exit mobile version