शादी की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी को लेकर पहली बार Sonakshi Sinha खुलकर बोली!

अपने सात साल पुराने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद आज कल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी लव लाइफ

नई दिल्ली: अपने सात साल पुराने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद आज कल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी लव लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं। इस शादी को लेकर शुरुआत में काफी विवाद हुआ था लेकिन सोनाक्षी ने आखिर सबकी बातों को नज़रअंदाज कर सिर्फ अपने दिल की ही सुनी।

एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha) के मुस्लिम लड़के से शादी करने को लेकर काफी लोग नाराज हुए थे। ख़बरें ये भी उड़ी थी की इस शादी से उनके दोनों भाई लव और कुश खुश नहीं है। इसलिए वो शादी और रिसेप्शन में नज़र नहीं आए। भले ही कुछ लोगों को ये शादी नामंजूर रही हो लेकिन सोनाक्षी के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को इससे कोई परेशानी नहीं थी।

शादी होने से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक शत्रुघ्न सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनकी पत्नी सोनाक्षी के साथ नज़र आए थे। इस शादी के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का ऑप्शन चुना गया। एक्ट्रेस ने कहा, हम एक-दूसरे के साथ थे और यह कुछ ऐसा है जो हम बहुत लंबे समय से करना चाहते थे और हम बहुत क्लियर थे कि हम इसे कैसे चाहते हैं। हम चाहते थे कि यह छोटा और इंटीमेट हो। हम यह भी चाहते थे कि हमारा रिसेप्शन एक बड़ी पार्टी हो, जहां हर कोई सिर्फ मौज-मस्ती करे। मैं कोई स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थी इसलिए मेरा घर एक ओपन हाउस था। हर कोई आ-जा रहा था और मैं अपने हेयर और मेकअप ठीक करवा रही थी। फ्रेंड्स वॉर्डरोब में चिल कर रहे थे। डेकोरेशन हो रही थी। खाने का अरेंजमेंट हो रहा था, तो यह सचमुच एक ओपन हाउस की तरह था और मैं चाहती थी कि मेरा डी-डे भी ऐसा ही हो। यह बहुत होमली और ब्यूटिफुल लगा। वह एकदम परफेक्ट था।

ये भी पढ़ें :- इंस्टाग्राम पर दुबई के प्रिंस से तलाक लेने वाली राजकुमारी Shaikh Mahra का क्या है इतिहास जानें इस खास रिपोर्ट में

इन दिनों फिलीपींस में सोनाक्षी और जहीर अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। अपने इन क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है, हनीमून राउंड 2 अब बस जहीर इकबाल के यहां आने का इंतजार है, क्योंकि हमे अलग-अलग फ्लाइट लेनी होगी।

Exit mobile version