Sonipat News : ड्यूटी के लिए जा रहे मुख्य सिपाही की गोली मारकर की हत्या, आधी रात में सड़क किनारे मिला शव

Sonipat News

Sonipat News

Sonipat News : सोनीपत के गांव रूखी के पास हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हरियाणा पुलिस (Sonipat News)  के एक मुख्य सिपाही के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. शव आधी रात को गोहाना – रोहतक रोड स्थित गांव रूखी में नीलकंठ ढाबा के पास मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर ‘महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर’ भिजवा दिया है.

सड़क किनारे मिला शव

बता दें कि रोहतक के गांव जसिया के रहने वाले कर्मबीर ने जानकारी दी कि उनका चचेरा भाई प्रमोद हरियाणा पुलिस में कार्यरत था. वह मोहाना थाने में बतौर मुख्य सिपाही के रूप में नियुक्त था. सोमवार रात 11 बजे प्रमोद (Sonipat News) अपनी कार से थाने के लिए निकला. जिसके बाद देर रात परिवार को भैंसवाल खुर्द पुलिस चौकी से खबर मिली कि प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

इसके बाद जब सभी परिजन रूखी गांव के पास पहुंचे तो प्रमोद का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. प्रमोद के भाई ने अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कार से प्रमोद (Sonipat News) का मोबाइल फोन भी गायब है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस का कहना है कि रात करीब 12: 30 बजे शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव के जेब से पुलिस को पहचान पत्र मिला था, जिसके बाद प्रमोद की पहचान हुई. ASP सोमबीर और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Haryana Crime : लड़की बनकर वीडियो कॉल करके लोगों को बनाते थे अपना शिकार, बुजुर्ग से ऐंठे 36 लाख रुपये

Exit mobile version