नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला महाराष्ट्र के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने कीवी टीम के सामने 357 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है और जीत के लिए 358 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
अंत के ओवर्स में मिलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम को पहला झटका कप्तान टेंबा बावुमा के रूप में लगा. बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद टीम के दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई. शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और डुसेन ने शतकीय पारी खेली. डिकॉक ने 114 रन बनाए, वहीं डुसेन ने 133 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत के ओवरों में डेविड मिलर ने तेजी से 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. मिलर के इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
पिछले दो मैच में न्यूजीलैंड को मिली हार
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट टीम साउदी को मिले, साउदी को सफलता प्राप्त हुई. वहीं इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जेमी नीशम को 1-1 सफलता मिली. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अपना पिछला दोनो मैच हार चुकी है. किवी टीम को सबसे पहले टेबल टॉपर भारत के हाथों नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इसके बाद टीम वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात झेलनी पड़ी थी.
वर्ल्ड कप 2023 में पॉइंट टेबल का हाल
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड ने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज करके अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. इनके अलावा टीम इंडिया वर्ल्ड कप में टेबल टॉपर है. भारत ने 6 मुकाबले खेले हैं और सबमें जीत मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 नंबर पर है. पाकिस्तान पाचंवे, अफगानिस्तान 6वें नंबर पर हैं. इसके अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड क्रमश 7,8,9 और 10 नंबर पर है.