नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में करीब आधे मैचों का सफर हो चुका है. आज इस आईसीसी टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश को गेंदबाजी का न्यौता दिया.
बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी साउथ अफ्रीका
बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े उलटफेर देखे गए हैं. अफगानिस्तान ने पहले डिफेंडिंग चैंपयिन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया और इसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से बड़ी मात दी. टूर्नामेंट में छोटी टीमें उम्दा प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका आज से मैच में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी और किसी बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी.
चेन्नई में खेला गया पाक बनाम अफगानिस्तान मैच
बता दें कि चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबला खेला गया. इसमें अफगानी खिलाड़ियों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए, बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से बड़ी मात दी थी.
गुरबाज और जदरान ने खेली मैच जिताऊ पारी
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम जदरान ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं सबसे किफायती गेंदबाजी नूर अहमद ने की है. इन्होंने अपने पूरे 10 ओवर के कोटे नें 4.90 की इकाॉनामी से 41 रन दिए और 3 विकेट भी हासिल किया.