नई दिल्ली: नन्हे-नन्हे से हाथों में गुड़िया पुरानी किस्मत अपनी तो जैसे कोई रूठी नानी, किसी का जीवन सपना है, किसी का सपना है उतरन। किसी के उतरे सपनो से सजे किसी का बचपन, वो नहीं समझे अभी क्या होती है उतरन। इन लाइनों को सुनकर शायद आप पुरानी यादों में चले गए होंगे और भई ऐसा हो भी क्यों न आखिर कलर्स पर आने वाले सीरियल उतरन की कुछ बात ही अलग थी। 1 दिसंबर साल 2008 को कलर्स चैनल पर उतरन सीरियल शुरु हुआ था। सीरियल के मेकर्स ने उतरन के जरिए कुछ अलग कंटेंट दर्शकों को परोसा था। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा रही थी कि इसमें काम करने वाली सभी कास्ट काफी फेमस हो गई थी। इच्छा, तपस्या, वीर, ठाकुर साहब और अम्मों का किरदार घर-घर में जाना जानें लगा था। आप सोच रहे होंगे कि अचानक आज कैसे इस सीरियल की बात होने लगी, तो चलिए बताते हैं आखिर क्यों आज आपके इस फेवरेट सीरियल को फिर से याद किया गया है। इच्छा का किरदार निभाने वाली वो चाइल्ड एक्ट्रेस तो आपको याद है न या फिर वक्त के साथ आप उन्हें भी भूल गए हैं। दो चोटी बांधे उस प्यारी सी बच्ची की तस्वीर आज भी दर्शकों की आंखों में छपी हुई है, लेकिन रियल लाइफ में वो बच्ची अब काफी बदल गई है। क्यूट सी इच्छा यानी स्पर्श खानचंदानी (Sparsh Khanchandani) अब 23 साल की हो चुकी हैं। सीरियल उतरन को लोगों से काफी प्यार मिला था। इसकी कहानी में दो ऐसी बच्चियों को दिखाया गया था, जिनके स्टेटस में जमीन-आसमान का फर्क था। एक अमीर परिवार की बेटी थी, तो एक गरीब। इसी शो में काम कर एक्ट्रेस टीना दत्ता और रश्मि देसाई ने अपनी खास पहचान बनाई थी लेकिन इस शो में जो सबसे ज्यादा नोटिस हुई थी और जिसे दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला था वो थी, इच्छा। इस नन्ही कलाकार की एक्टिंग और मासूमियत लोगों को बेहद पसंद आई थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं ? सीरियल में क्यूट सी दिखने वाली आपकी इच्छा अब कैसी दिखती है। शो खत्म होने के 9 साल बाद स्पर्श खानचंदानी (Sparsh Khanchandani) का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है। स्पर्श अब बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आने लगी है। उनकी वायरल हुई हालिया तस्वीरो को देखकर लोग इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि क्या ये वहीं छोटी इच्छा है।
सीरियल उतरन को करने के बाद स्पर्श खानचंदानी (Sparsh Khanchandani) घर-घर में फेमस हो गई थीं। इसके बाद वो सीरियल परवरिश CID दिल मिल गए और रियलिटी शो जरा बच के दिखा में भी नज़र आई थीं। लास्ट टाइम उन्हें सीरियल विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में देखा गया था।
ये भी पढ़ें :- 22 साल की Jannat Zubair इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का चार्ज करती हैं इतना करोड़!
अब स्पर्श खानचंदानी (Sparsh Khanchandani) किसी भी सीरियल में नज़र नहीं आती हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर स्पर्श अपनी हर नई अपड़ेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों स्पर्श एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी स्टडी पर फोकस कर रही हैं। वे वकालत की पढ़ाई कर रही हैं।