ऑटो वाले भाइया का भौकाली अंदाज
वैसे हमारा हुनर किसी का मोहताज नहीं होता भारत में आज भी लोग अपने सपने को सकार करने के लिए कुछ अदभुद अंदाज से पूरा कर ही लेते और कही न कही यही भरात की खासियात है जो बाकि देश से भारत को अलग बनाती हैं लेकिन आज यह बात करने का हमारा उदेश्य क्या है वो आपको बताते चले कि दरअसल आज सुबह से सोशल मिडिया के हर यूजर के जुबां पर मोहम्मद रफी के गाने छाए हुए उसके पीछे की वजह मुबंई के बांद्रा में ऑटो (Auto rickshaw) चलाने वाला युवक पहले आपको विडियो दिखाते हैं फिर इसके पीछे की पूरी कहानी समझाते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हुए भाइया
दरअसल यह वीडियो को देखकर आप समझ ही गए की इन जनाब ने अपने ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw)को पूरा एक ‘कॉन्सर्ट स्टेज’ में तब्दील करके रखा हैं जहा वह खुद मोहम्मद रफी के गाने को गुनाता दिख रहा हैं बताते चले कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो को मशहूर म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया था। इस पोस्ट को 30 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं।
म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी ने वीडियो किया पोस्ट
एक यूजर ने लिखा – अंदर से कुछ और हैं हम, और बाहर से मजबूर। दूसरे ने कहा कि अच्छा है… लेकिन ड्राइविंग के दौरान गीत गाना खतरनाक भी है! वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में जरूर बताइए।इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अमित त्रिवेदी ने लिखा – मुंबई की सड़कों पर सच्चे जुनून की एक झलक दिखी। इन जनाब ने अपने ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw) को एक ‘कॉन्सर्ट स्टेज’ में तब्दील कर दिया, और यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया! अमित को यह अद्भुत दृश्य बांद्रा के किसी इलाके में देखने को मिला।
यह भी पढ़े – https://youtu.be/7Rm9Ik2zuJc
जब ऑटो वाले भाइया ने माहौल बना दिया
उन्होंने आगे बताया – यह एक ऐसा लम्हा था जिसने मुझे याद दिलाता है कि हमारे अतुल्य भारत में कितनी कमाल का टैलेंट है। काश! मुझे उनसे बात करने का अवसर मिल पाता। खैर, उन्हें देखकर सच में मेरा दिन बन गया। और हां, मुझे उम्मीद है कि आपका भी दिन बन जाएगा!! तो कुछ इस अंदाज ने हर किसी अपने गानो के जरिए अपना बना लिया आप इस वीडियो देख कितना अपने पुराने गानो से रिलेट कर पा रहे हमे कंमेट शेशन में जरुर बाताए