बीजेपी प्रत्याशियों के लिस्ट में जातियों का खास ख्याल, जानिए मैदान में SC-ST और OBC के कितने उम्मीदवार?

बीजेपी

नई दिल्ली। केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में बीजेपी के तरफ से 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी इसमें से कई चेहरों पर दोबारा भरोसा जताई है. वहीं इस खास सूची में बीजेपी ने जातियों का भी विशेष ध्यान रखा है.

यह भी पढ़ें- लोस चुनाव के लिए बीजेपी की 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनावी ताल ठोकेंगे पीएम मोदी

28 महिला और 47 युवा उम्मदीवार 

बता दें कि बीजेपी  द्वारा जारी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में जाति का विशेष ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने 28 महिला उम्मीदवारों को भी मैदान पर उतारा है. सूची में अनुसूचित जाति के 27 प्रत्याशी, अनुसूचित जनजाति से 18 उम्मीदवार शामिल है. पिछड़ा वर्ग ओबीसी की बात करें तो 57 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवारों को भी जगह मिला है.

यूपी के इन महत्वपूर्ण सीटों का ऐलान 

भारतीय जनता पार्टी ने अपने पहली लिस्ट में अधिकतर दिग्गज नेताओं को शामिल किया है. इसमें यूपी में कई सीटों पर प्रत्याशी रिपीट हुए हैं. वाराणसी से पीएम मोदी, राजधानी लखनऊ से राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से निरहुआ, अमेठी से स्मृति ईरानी और चंदौली से पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे.

यह भी देखें- BJP Candidates First List : पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव | VARANASI | LIVE | UP NEWS |

यूपी के 51 सीटों का खुलासा 

बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें से सर्वाधिक प्रत्याशियों की संख्या उत्तर प्रदेश से है, जहां से पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसके बाद मध्य प्रदेश के 24, बंगाल से 20 और गुजरात, राजस्थान से 15-15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. इस लिस्ट में 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्री को भी उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि 50 से कम उम्र वाले 47 युवा प्रत्याशियों को भी जगह मिली है.

 

Exit mobile version