PAK vs SRI: पाकिस्तान के सामने श्रीलंका ने खड़ा किया 344 रनों का पहाड़, मेंडिस और सदीरा ने जड़ा शतक

SRI vs PAK PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने स्कोर बोर्ड पर 344 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रनों की जरूरत है.

पाक को जीत के लिए मिला बड़ा टारगेट

बता दें कि श्रीलंकाई बल्लेबाज कप्तान शनाका द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को बिल्कुल सही साबित किया. हालांकि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अपना पहला विकेट 5 रन के टीम स्कोर पर खो दिया. इसके बाद पाथुम निशांका ने 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. अब देखने वाली बात ये होगी की पाक बड़े टारगेट का पीछा कर पाती है कि नहीं.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

श्रीलंका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस और सदीरा ने क्रमशः 122 और 108 शानदार शतकीय पारी खेली. मेंडिस की बल्लेबाजी पारी में 14 चौक और 6 छक्के आए. वहीं दूसरी तरफ से सदीरा के बल्ले से 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले. इनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन हो गया है. वहीं अब पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रनों की जरूरत है.

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के हाल

अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के स्थान की बात करें तो पाकिस्तान टूर्नामेंट का पहला मैच जीत चुकी है. वहीं श्रीलंका इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हार चुकी है. ऐसे में अगर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मैच को जीत जाती है तो पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं हारने पर पाक को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Exit mobile version